सरकारी कर्मियों को भी लुभा रहा है पंचायत चुनाव

सरकारी कर्मियों को भी लुभा रहा है पंचायत चुनाव भंडरा/ लोहरदगा. पंचायत प्रतिनिधि का पद सरकारी सेवा में कार्यरत कर्मियों को भी लुभा रहा है. पंचायत की सरकार में शामिल होकर जनता की सेवा करने का सपना रखनेवाले सरकारी कर्मी त्यागपत्र देकर पंचायत चुनाव लड़ रहे हैं. इस क्रम में सेमरा आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2015 6:54 PM

सरकारी कर्मियों को भी लुभा रहा है पंचायत चुनाव भंडरा/ लोहरदगा. पंचायत प्रतिनिधि का पद सरकारी सेवा में कार्यरत कर्मियों को भी लुभा रहा है. पंचायत की सरकार में शामिल होकर जनता की सेवा करने का सपना रखनेवाले सरकारी कर्मी त्यागपत्र देकर पंचायत चुनाव लड़ रहे हैं. इस क्रम में सेमरा आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका हीरामुनी त्याग पत्र देकर पंचायत की मुखिया बनने के लिए अपना नामांकन कर रही है. हीरामुनी का कहना है कि आंगनबाड़ी सेविका के पद पर रह कर भी हमने महिला एवं बच्चों की सेवा की अब पंचायत की मुखिया बन कर पूरा पंचायत की सेवा करूंगी. कसपुर नावा टोली में कार्यरत पारा शिक्षिका सुनैना कुमारी भी शिक्षक पद से त्याग पत्र देेकर जिप सदस्य का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. इनका भी कहना है कि शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों की सेवा के बाद जिप सदस्य बनकर पूरा प्रखंड क्षेत्र की सेवा करनी है.

Next Article

Exit mobile version