लीड ::7::: नर्विरिोध सात पंसस को मिला प्रमाण पत्र

लीड ::7::: निर्विरोध सात पंसस को मिला प्रमाण पत्र फोटोफाइल:12एसआइएम:15-प्रमाण देते एसडीओसिमडेगा. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण में परचा दाखिल करनेवाले सात पंचायत समिति सदस्य प्रत्याशियों को निर्विरोध निर्वाचित किया गया. उक्त सभी निर्वाचित सदस्यों को निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी दिलेश्वर महतो ने प्रमाण पत्र प्रदान किया. निर्विरोध पंचायत समिति सदस्यों में ठेठइटांगर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2015 7:26 PM

लीड ::7::: निर्विरोध सात पंसस को मिला प्रमाण पत्र फोटोफाइल:12एसआइएम:15-प्रमाण देते एसडीओसिमडेगा. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण में परचा दाखिल करनेवाले सात पंचायत समिति सदस्य प्रत्याशियों को निर्विरोध निर्वाचित किया गया. उक्त सभी निर्वाचित सदस्यों को निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी दिलेश्वर महतो ने प्रमाण पत्र प्रदान किया. निर्विरोध पंचायत समिति सदस्यों में ठेठइटांगर प्रखंड के बाघचट्टा पंचायत से रेखा मिंज, कोरोमियां (एक से सात)पंचायत से उदय बरला, कोरोमियां (आठ से 14) पंचायत से राजेश डुंगडुंग, मेरोमडेगा पंचायत से रजनी बागे, केरया (आठ से 14) पंचायत से राहिल बागे, जलडेगा प्रखंड के कोनमेरला(आठ से 14) से सेबेयानी ग्रेस कुल्लू एवं कुटुंगियां पंचायत से दिनेश मांझी शामिल हैं. इस मौके पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड कल्याण पदाधिकारी हरिश्चंद्र भगत, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी पवन कुमार महतो, सहायक जिला सांख्यिकी पदाधिकरी उमा शंकर बड़ाइक आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version