अंतिम दिन 205 प्रत्याशियों ने परचा भरा
अंतिम दिन 205 प्रत्याशियों ने परचा भरा सिमडेगा. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण के अंतिम दिन विभिन्न पदों के लिए बानो एवं कोलेबिरा प्रखंड से कुल 205 प्रत्याशियों ने परचा दाखिल किया. इसमें जिला परिषद सदस्य के लिये बानो प्रखंड से एक एवं पंचायत समिति सदस्य के लिए 29 प्रत्याशी शामिल हैं. वहीं बानो […]
अंतिम दिन 205 प्रत्याशियों ने परचा भरा सिमडेगा. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण के अंतिम दिन विभिन्न पदों के लिए बानो एवं कोलेबिरा प्रखंड से कुल 205 प्रत्याशियों ने परचा दाखिल किया. इसमें जिला परिषद सदस्य के लिये बानो प्रखंड से एक एवं पंचायत समिति सदस्य के लिए 29 प्रत्याशी शामिल हैं. वहीं बानो प्रखंड से मुखिया के लिए 17 एवं वार्ड सदस्य के लिए 80 प्रत्याशियों ने एवं कोलेबिरा से मुखिया के लिए छह एवं वार्ड सदस्य के लिए 72 प्रत्याशियों ने परचा दाखिल किया. मुखिया के लिए जिन्होंने परचा दाखिल किया. इसमें जिला परिषद सदस्य के लिए नामांकन में निर्वाची पदाधिकारी के रूप में एसी नागेंद्र सिन्हा, सहायक निर्वाची पदाधिकारी के लिए जिला कल्याण पदाधिकारी रामेश्वर चौधरी एवं कार्यपालक दंडाधिकारी उषा मुंडू उपस्थित थे. वहीं पंचायत समिति सदस्य के लिए नामांकन में निर्वाची पदाधिकारी के रूप में एसडीओ दिलेश्वर महतो, सहायक निर्वाची पदाधिकारी के रूप में एलआरडीसी जेम्स सुरीन, सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी उमा शंकर बड़ाइक, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी पवन कुमार महतो, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी हरिश्चंद्र भगत उपस्थित थे.