22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुखिया के 14 व वार्ड के 81 लोगों ने भरा परचा

मुखिया के 14 व वार्ड के 81 लोगों ने भरा परचाकुडू (लोहरदगा). त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में नामांकन के अंतिम दिन मुखिया पद के लिए 14 एवं वार्ड सदस्य पद के लिए 81 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. निर्वाची पदाधिकारी सह सीओ छबि बाला बारला ने बताया कि मुखिया पद के लिए जीमा पंचायत से […]

मुखिया के 14 व वार्ड के 81 लोगों ने भरा परचाकुडू (लोहरदगा). त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में नामांकन के अंतिम दिन मुखिया पद के लिए 14 एवं वार्ड सदस्य पद के लिए 81 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. निर्वाची पदाधिकारी सह सीओ छबि बाला बारला ने बताया कि मुखिया पद के लिए जीमा पंचायत से लालजीत महली, सुकरानंद मिंज, चांपी पंचायत से आलोमनी देवी, चीरी पंचायत से शबनम टोप्पो, सरस्वती देवी सलगी पंचायत से ब्रजमोहन उरांव, लावागाई पंचायत से प्रफुल्ला मिंज, टाटी पंचायत से अनिता टोप्पो, सुशीला उरांव, कृपा बाड़ा, ककरगढ़ पंचायत से कोयली उराइंन, गीता तिर्की, रूकमणी उरांव, चंदलासो पंचायत से चंकू उरांव के नाम शामिल हैं. निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ महेंद्र छोटन उरांव ने बताया कि नामांकन के अंतिम दिन प्रखंड के 14 पंचायतों में विभिन्न वार्डों से 81 वार्ड सदस्यों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. प्रखंड के 14 पंचायतों में वार्ड सदस्य के लिए चुनाव मैदान में 320 प्रत्याशी नामांकन पत्र भरे हैं. इनमें 163 महिला एवं 157 पुरुष प्रत्याशी शामिल है. 14 पंचायतों में मुखिया पद के लिए 117 प्रत्याशी नामांकन पत्र दाखिल किया है. इनमें 63 महिला एवं 54 पुरुष प्रत्याशी शामिल है. नामांकन कार्य को सफल बनाने में हरदेव सिंह, धनंजय पांडेय, रवींद्र प्रसाद, डॉ सुशील तिग्गा, प्रशांत एक्का, गणेश लाल वर्णवाल, जगरनाथ उरांव, अजय कुमार, शंकर उरांव, विनय कुमार, रामसहाय टाना भगत, महाजन उरांव आदि शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें