अपराधी गांव में घुसेंगे, तो मारेंगे
गुमला : गुमला पूर्वी क्षेत्र के कुलाबीरा व कसीरा गांव में अपराधियों व उग्रवादियों के घुसने पर उसे मार देंगे. यह बातें ग्रामीणों ने कही. दो अपराधियों के सेंदरा के बाद बुधवार को कुलाबीरा गांव में ग्रामीणों ने बैठक की. सैकड़ों की संख्या में लोग जुटे. बैठक में एक बड़ा निर्णय लिया गया, जो भी […]
गुमला : गुमला पूर्वी क्षेत्र के कुलाबीरा व कसीरा गांव में अपराधियों व उग्रवादियों के घुसने पर उसे मार देंगे. यह बातें ग्रामीणों ने कही. दो अपराधियों के सेंदरा के बाद बुधवार को कुलाबीरा गांव में ग्रामीणों ने बैठक की.
सैकड़ों की संख्या में लोग जुटे. बैठक में एक बड़ा निर्णय लिया गया, जो भी व्यक्ति अपराधी व उग्रवादी को गांव में संरक्षण देगा, उसका बहिष्कार किया जायेगा और बैठक करके दंडित किया जायेगा. बैठक की अध्यक्षता आर महतो ने की. वहीं संचालन पी जायसवाल ने किया. मौके पर अपराध व उग्रवाद के खिलाफ गोलबंद हुए सभी लोगों ने अपनी अपनी राय दिये. लोगों ने कहा कि किसी भी घटना से निबटने के लिए हमें एकजुट होना होगा.
अपराधी व उग्रवादी का संरक्षण देनेवाले भी सुधर जायें. पूर्वी क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यो से अगर कोई लेवी व रंगदारी मांगता है, तो उसका मुंहतोड़ जवाब दिया जायेगा. बैठक में पुलिस का भी सहयोग लेने का निर्णय लिया गया है.
वहीं बाहरी लोगों के गांव में घुसने पर तुरंत इसकी सूचना पुलिस को देने या फिर जांच करने की बात कही गयी. गांव के वैसे युवक जो अपराधी व उग्रवादी संगठन के नाम पर गलत काम कर रहे हैं. उन युवकों से मुख्यधारा से जुड़ने की अपील की है. नहीं तो अंजाम भुगतने की बात कही गयी है.