पुलिस ने लड़की को रेस्क्यू किया
पुलिस ने लड़की को रेस्क्यू किया गुमला. दिल्ली पुलिस ने एक घर से गुमला की एक लड़की को रेस्क्यू किया है. उसे अभी निर्मल छाया के संरक्षण में रखा गया है. उसका नाम ललिता कुमारी, पिता- सुकरा उरांव, गांव- परसा बांसडीह बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार ललिता को दलालों ने दो साल पहले […]
पुलिस ने लड़की को रेस्क्यू किया गुमला. दिल्ली पुलिस ने एक घर से गुमला की एक लड़की को रेस्क्यू किया है. उसे अभी निर्मल छाया के संरक्षण में रखा गया है. उसका नाम ललिता कुमारी, पिता- सुकरा उरांव, गांव- परसा बांसडीह बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार ललिता को दलालों ने दो साल पहले दिल्ली ले गये. उसे वहां एक घर में काम करने के लिए बेच दिया. दिल्ली पुलिस को जब इसकी जानकारी मिली, तो जिस घर में ललिता रहती थी. उस घर में छापामारी कर उसे बरामद किया गया है. दिल्ली पुलिस ने ललिता को मुक्त कराने के बाद इसकी जानकारी फोन पर सीडब्ल्यूसी के सदस्य अलख नारायण सिंह को दी है. साथ ही दिल्ली पुलिस ने सीडब्ल्यूसी से ललिता के परिजनों के बारे में पता करके इसकी जानकारी देने के लिए कहा है. जिससे ललिता को उसके परिजनों को सौंपा जा सके. अलख सिंह ने बताया कि ललिता को दिल्ली से लाने के लिए एक टीम जायेगी.