सांस्कृतिक कार्यक्रम अाजबानो (सिमडेगा). बानो बाल विकास विद्यालय में 14 नवंबर को बाल दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. उक्त जानकारी देते हुए प्रचार्य भगवान पंडा नें बताया कि कार्यक्रम का उदघाटन एक बजे किया जायेगा. प्रशिक्षण दिया जायेगा बानो(सिमडेगा). बानो प्रखंड के चिरोबेडा में ग्राम उत्थान परिषद के तत्ववाधान में दो दिवसीय पंचायती राज कानून पर प्रशिक्षण दिया जायेगा. उक्त जानकारी देते हुए समिति के निदेशक अनुप मिंज ने बताया कि इस अवसर पर सिविल कोर्ट के जज सुदर्शन भेंगरा उपस्थित रहेंगे. उन्होंने प्रखंड के सभी प्रत्याशियों को उपस्थित रहने का आग्रह किया है. अभिभावक मीटिंग की गयी बानो(सिमडेगा). कोलेबिरा प्रखंड के लचरागढ़ स्थित संत दोमनिकी इंटर कॉलेज में अभिभावक मीटिंग का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य रूप से हेनरी टेटे उपस्थित थे. बैठक में अभिभावक के योगदान के बारे में चर्चा की गयी. छात्रों को आवश्यक जानकारी दी गयी. अभिभावकों को सहयोग करने का आग्रह किया गया. बच्चों के रिजल्ट के बारे में भी जानकारी दी गयी. इस अवसर पर फादर फुलजेम्स, फादर पीटर बरला, संजय प्रधान, जेराल्ड होबो, विलियम लुगुन, शांति केरकेटा, मनोरमा सोरें, संध्या सुरीन, कांति टेटे, कलारा तिर्की, प्रितिवंती सुरीन, स्तानिलास डुंगडुंग, सोलिन तोपनो, राजेश होबो, पास्कल तोपनो, अगापति तोपनो के आलावा अन्य लोग उपस्थित थे.
सांस्कृतिक कार्यक्रम आज
सांस्कृतिक कार्यक्रम अाजबानो (सिमडेगा). बानो बाल विकास विद्यालय में 14 नवंबर को बाल दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. उक्त जानकारी देते हुए प्रचार्य भगवान पंडा नें बताया कि कार्यक्रम का उदघाटन एक बजे किया जायेगा. प्रशिक्षण दिया जायेगा बानो(सिमडेगा). बानो प्रखंड के चिरोबेडा में ग्राम उत्थान परिषद के तत्ववाधान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement