कूडू पूर्वी: जिप सदस्य चुनाव में कांटे का मुकाबला

कूडू पूर्वी: जिप सदस्य चुनाव में कांटे का मुकाबलाकुडू(लोहरदगा). कुडू पूर्वी (अनारक्षित सीट) जिला परिषद का चुनाव रोमांचक होता जा रहा है. प्रत्याशी चाय चौपाल लगा रहे हैं. मतदाता खामोशी से प्रत्याशियों का नब्ज टटोल रहे हैं. सुबह से शाम, देर शाम तक प्रत्याशी जनसंपर्क अभियान में लगे हुए हैं. कई प्रत्याशियों की प्रतिष्ठा दावं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2015 6:05 PM

कूडू पूर्वी: जिप सदस्य चुनाव में कांटे का मुकाबलाकुडू(लोहरदगा). कुडू पूर्वी (अनारक्षित सीट) जिला परिषद का चुनाव रोमांचक होता जा रहा है. प्रत्याशी चाय चौपाल लगा रहे हैं. मतदाता खामोशी से प्रत्याशियों का नब्ज टटोल रहे हैं. सुबह से शाम, देर शाम तक प्रत्याशी जनसंपर्क अभियान में लगे हुए हैं. कई प्रत्याशियों की प्रतिष्ठा दावं पर लग गयी है. मतदाताअों को रिझाने, अपनी अोर खींचने की तमाम कोशिशें जारी हैं. जातिगत राजनीति का कार्ड भी खेला जा रहा है.एक दर्जन प्रत्याशी कर चुके हैं नामांकन: कुड़ू पूर्वी (अराक्षित सीट) से नामांकन करने के अंतिम दिन तक एक दर्जन प्रत्याशी नामांकन करते हुए अपना दावा ठोंक चुके हैं. इनमें कुडू प्रखंड के निवर्तमान प्रखंड प्रमुख देवमनी उरांव, उपप्रमुख विजय कुमार, लाल भानू प्रताप शादहेव उर्फ गुड्डू लाल, जफर खान, अवधेश सिंह, परवेज आलम, आरिफ खान, सलीम पांडू, कनवर लाल खान, परमेश्वर महतो ने नामांकन किया है. तमाम प्रत्याशी सुबह से लेकर शाम तक जनसंपर्क अभियान में लगे हुए हैं.28 हजार मतदाता करेंगे जिप प्रत्याशी का फैसला: कुडू पूर्वी जिप सदस्य के चुनाव में प्रखंड के सात पंचायत शामिल हैं. उनमें टाटी, कुडू, पंडरा, चंदलासो, ककरगढ़, जिंगी व उडूमडू पंचायत शामिल है. सात पंचायत में 87 वार्ड हैं, जबकि मतदाताअों की संख्या लगभग 28 हजार, पांच सौ है. 28 हजार मतदाता एक दर्जन प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे.सभी दूसरे का खेल बिगाड़ने में जुटे: कुडू पूर्वी जिप सदस्य का चुनाव चतुष्कोणीय नजर आ रहा है, लेकिन इन 12 प्रत्याशियों में कुडू से भी प्रत्याशी है, जो एक दूसरे का समीकरण बिगाड़ रहे हैं. दूसरे को वोट बैंक में सेंधमारी करने लगे हैं. तमाम प्रत्याशी जातीय समीकरण को ध्यान में रख कर अपना समीकरण बना रहे हैं. कुल मिला कर जिप सदस्य का चुनाव कांटे का मुकाबला बनता जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version