हैंडबॉल खिलाड़ी जमशेदपुर रवाना
हैंडबॉल खिलाड़ी जमशेदपुर रवाना13 गुम 6 में रवाना होने से पूर्व खिलाड़ी.गुमला. महाराष्ट्र के पुणे शहर में 17 से 22 नवंबर तक आयोजित राज्यस्तरीय महिला सीनियर हैंडबॉल प्रतियोगिता में गुमला की चार महिला हैंडबॉल खिलाड़ी शामिल होंगी. इनमें सुनीता कुमारी, पूनम कुमारी, प्रीति कुमारी व रश्मि कुमारी शामिल है. इनको जमशेदपुर की टीम के साथ […]
हैंडबॉल खिलाड़ी जमशेदपुर रवाना13 गुम 6 में रवाना होने से पूर्व खिलाड़ी.गुमला. महाराष्ट्र के पुणे शहर में 17 से 22 नवंबर तक आयोजित राज्यस्तरीय महिला सीनियर हैंडबॉल प्रतियोगिता में गुमला की चार महिला हैंडबॉल खिलाड़ी शामिल होंगी. इनमें सुनीता कुमारी, पूनम कुमारी, प्रीति कुमारी व रश्मि कुमारी शामिल है. इनको जमशेदपुर की टीम के साथ मिलकर राज्य स्तर के प्रतियोगिता में जलवा दिखाने का अवसर मिला है. शुक्रवार को शहर के टावर चौक से सभी खिलाड़ियों को रेणु बेंजामिन, अतिउर रहमान, नेलशन भगत, विक्रम राज ठाकुर, रवि गुप्ता, नवीन असुर, विकास कुमार साहू, अमित कुमार कमांडो, प्रवीण गोप आदि लोगों ने जीत की शुभकामनाओं के साथ जमशेदपुर के लिए रवाना किया.