घर में घुसा अनियंत्रित ट्रक

घर में घुसा अनियंत्रित ट्रक एलडीजीए- 3 दुर्घटनाग्रस्त ट्रक. एलडीजीए-4 घायल ड्राइवर. एलडीजीए-5 क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल. लोहरदगा. शहरी क्षेत्र के न्यू रोड राम टिंबर के समीप पूर्व शिक्षक मो इसलाम के घर को अनियंत्रित ट्रक ने क्षतिग्रस्त कर दिया. इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. जानकारी के अनुसार बाक्साइट ट्रक नंबर ओआर09ई-8187 चंदवा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2015 6:50 PM

घर में घुसा अनियंत्रित ट्रक एलडीजीए- 3 दुर्घटनाग्रस्त ट्रक. एलडीजीए-4 घायल ड्राइवर. एलडीजीए-5 क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल. लोहरदगा. शहरी क्षेत्र के न्यू रोड राम टिंबर के समीप पूर्व शिक्षक मो इसलाम के घर को अनियंत्रित ट्रक ने क्षतिग्रस्त कर दिया. इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. जानकारी के अनुसार बाक्साइट ट्रक नंबर ओआर09ई-8187 चंदवा की ओर बाक्साइट अनलोड कर बाक्साइट खनन क्षेत्र जा रहा था. इस बीच शहरी क्षेत्र में ट्रक अनियंत्रित होकर उक्त शिक्षक के घर में जा घुसा. शुक्रवार को साप्ताहिक होने के कारण सड़क में काफी भीड़भाड़ होने के बावजूद ट्रक ड्राइवर नशे में वाहन चला रहा था. पहले कमलेश साहू नामक व्यक्ति को टक्कर मारा. जिससे उसकी मोटरसाइकिल जेएच08 सी-1085 क्षतिग्रस्त हो गयी. इसके बाद ट्रक शिक्षक के घर में जा घुसा . हालांकि घर का बाहरी हिस्सा ट्रक के धक्के से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. आसपास के लोगो ने ट्रक ड्राइवर को जमकर धुना. यह ट्रक आकाश कुमार का है.

Next Article

Exit mobile version