ट्रेनिंग सेंटर ने हिंडाल्को क्लब को हराया

ट्रेनिंग सेंटर ने हिंडाल्को क्लब को हरायाएलडीजीए- 14 विजेता खिलाड़ियों के साथ एसोसिएशन के लोग. लोहरदगा. लोहरदगा क्रिकेट ट्रेनिंग सेंटर के तत्वावधान में आयोजित 7वां प्रभात उरांव मेमोरियल टूर्नामेंट का फाइनल मैच में ट्रेनिंग सेंटर ने हिंडालको क्लब को चार विकेट से पराजित कर चैंपियन बना. मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए हिंडाल्को की टीम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2015 6:50 PM

ट्रेनिंग सेंटर ने हिंडाल्को क्लब को हरायाएलडीजीए- 14 विजेता खिलाड़ियों के साथ एसोसिएशन के लोग. लोहरदगा. लोहरदगा क्रिकेट ट्रेनिंग सेंटर के तत्वावधान में आयोजित 7वां प्रभात उरांव मेमोरियल टूर्नामेंट का फाइनल मैच में ट्रेनिंग सेंटर ने हिंडालको क्लब को चार विकेट से पराजित कर चैंपियन बना. मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए हिंडाल्को की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 144 रन बनाये. टीम की ओर शाहिद ने 71, धर्मेंद्र ने 25, आफताब ने 18 रनों का योगदान दिया. गेंदबाजी में ट्रेनिंग सेंटर के आशीष ने दो विकेट, राजू पांडेय ने चार व विनित ने दो विकेट लिये. जवाबी पारी खेलने उतरी ट्रेनिंग सेंटर की टीम ने 19 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. टीम की ओर से राकेश ने 53, जितेंद्र ने 26, शुभम ने 19 रन बनाये. विपक्षी टीम के गेंदबाज रितेश ने दो, शाहिद को एक विकेट मिला. मुख्य अतिथि सांसद धीरज प्रसाद तथा विशिष्ट अतिथि एसबी सिंह ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया. मैच में मैन ऑफ द सीरिज युवराज,, बेस्ट बैट्समैन अमित, बेस्ट बॉलर आशीष कुमार को दिया गया. मैन आफ द फाइनल का पुरस्कार राजू को दिया गया. मंच का संचालन किशोर कुमार वर्मा ने व धन्यवाद ज्ञापन आलोक राय ने किया. मौके पर मदन मोहन पांडेय, प्रो लोहरा उरांव, प्रो कुदूश कुरैशी, अभय सिंह, अशोक यादव, निशिथ जायसवाल, लाला जयनाथ, प्रभात उरांव, देवाशीष कार, विरंची प्रसाद, ज्ञानचंद अग्रवाल, मुकेश दुबे, अभय वर्मा, रोहन, सतीश, दुर्गा, प्रवीण, बीरु दत्ता आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version