जीपीएस व जनसेवक से लूटपाट, पिटाई
जीपीएस व जनसेवक से लूटपाट, पिटाईप्रतिनिधि, घाघरा(गुमला)घाघरा थाना के पोढ़ी गांव के समीप बिशुनपुर प्रखंड में कार्यरत जीपीएस नरेश साहू व जनसेवक पी मिश्रा के साथ लूटपाट हुई है. चार अपराधियों ने हथियार के बल पर लूटपाट की है. अपरादियों ने सात हजार रुपये नकद व मोबाइल लूटने के अलावा दोनों के साथ अपराधियों ने […]
जीपीएस व जनसेवक से लूटपाट, पिटाईप्रतिनिधि, घाघरा(गुमला)घाघरा थाना के पोढ़ी गांव के समीप बिशुनपुर प्रखंड में कार्यरत जीपीएस नरेश साहू व जनसेवक पी मिश्रा के साथ लूटपाट हुई है. चार अपराधियों ने हथियार के बल पर लूटपाट की है. अपरादियों ने सात हजार रुपये नकद व मोबाइल लूटने के अलावा दोनों के साथ अपराधियों ने मारपीट की है. बाद में अपराधियों ने मोबाइल से सिम निकालकर वापस कर दिया. लेकिन मोबाइल ले गये. इस संबंध में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ थाने में शिकायत की गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.