छठ महापर्व की तैयार पूरी, नहाय खाय आज

छठ महापर्व की तैयार पूरी, नहाय खाय आज एलडीजीए-10 सूप-दउरा की लगी दुकान. एलडीजीए-11 लाल गेंहू की दुकान.लोहरदगा. छठ महापर्व को लेकर हर ओर उत्साह का माहौल देखा जा रहा है. छठव्रतियों ने पूजा की पूरी तैयारी कर ली है. रविवार से छठ महापर्व का शुभारंभ नहाय खाय से होगा. इस दिन कद्दू भात भगवान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2015 6:43 PM

छठ महापर्व की तैयार पूरी, नहाय खाय आज एलडीजीए-10 सूप-दउरा की लगी दुकान. एलडीजीए-11 लाल गेंहू की दुकान.लोहरदगा. छठ महापर्व को लेकर हर ओर उत्साह का माहौल देखा जा रहा है. छठव्रतियों ने पूजा की पूरी तैयारी कर ली है. रविवार से छठ महापर्व का शुभारंभ नहाय खाय से होगा. इस दिन कद्दू भात भगवान को अर्पित करने के बाद छठव्रती प्रसाद ग्रहण करते हैं. सोमवार को खरना होगा. इस दिन छठव्रती दिनभर उपवास रखेंगे. शाम को स्नान ध्यान के बाद भगवान की पूजा-अर्चना के बाद खीर रोटी व फल भगवान को अर्पित कर प्रसाद का वितरण होगा. इस दिन से छठव्रतियों का निर्जला व्रत शुरू हो जाएगा. मंगलवार को दिनभर व्रतधारी व्रत रखकर संध्या समय डूबते सूर्य को अर्घ्य देंगे और बुधवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ छठ महापर्व संपन्न हो जायेगा. लोग छठ की खरीदारी में जुट गये हैं. बाजार में सूप, टोकरी, दउरा, दीया, लाल गेंहू सहित अन्य पूजन सामग्रियों की बिक्री की जा रही है. बाजार में हर ओर रौनक देखी जा रही है. जगह जगह छठ के गीत बजने से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया है. तालाबों व जलाशयों को साफ-सफाई कर अंतिम रूप दिया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version