profilePicture

चुनावी कार्यालय का उदघाटन

चुनावी कार्यालय का उदघाटन14 गुम 4 में चुनाव प्रचार करते जगदीशगुमला. गुमला मध्य से जिप सदस्य के प्रत्याशी जगदीश साहू के चुनावी कार्यालय का उदघाटन शनिवार को खोरा में हुआ. इसका उदघाटन मुख्य अतिथि जगेश्वर दास देवघरिया ने किया. इसके बाद जगदीश साहू अपने दर्जनों समर्थकों के साथ असनी, पुग्गू और तेलगांव के विभिन्न गांवों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2015 6:59 PM

चुनावी कार्यालय का उदघाटन14 गुम 4 में चुनाव प्रचार करते जगदीशगुमला. गुमला मध्य से जिप सदस्य के प्रत्याशी जगदीश साहू के चुनावी कार्यालय का उदघाटन शनिवार को खोरा में हुआ. इसका उदघाटन मुख्य अतिथि जगेश्वर दास देवघरिया ने किया. इसके बाद जगदीश साहू अपने दर्जनों समर्थकों के साथ असनी, पुग्गू और तेलगांव के विभिन्न गांवों का चुनावी दौरा किया. श्री सिंह ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर क्रमांक नौ के बेल्ट छाप में मतदाताओं से मत डालने का अपील की. इस अवसर पर जगलाल साहू, रवि साहू, संजयसाहू, बीरू साहू, श्यामसुंदर साहू, रोहित साहू, मंतोष साहू, सुनील साहू, प्रवीण साहू, विशाल सिंह, कुलचरण साहू, अमरेश लाल साहू, रूपेश लाल साहू, निरंजन साहू, संतोष साहू सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version