हम चुनाव के लिए तैयार: बंधु
हम चुनाव के लिए तैयार: बंधु लोहरदगा. झाविमो नेता बंधु तिर्की भंडरा, कैरो व कुडू प्रखंड में बैठक कर ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत हुए. मौके पर श्री तिर्की ने कहा कि विधानसभा में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है. इतनी समस्याओं के फलने-फूलने का मुख्य कारण जनप्रतिनिधियों तथा अफसरों का इस क्षेत्र के विकास […]
हम चुनाव के लिए तैयार: बंधु लोहरदगा. झाविमो नेता बंधु तिर्की भंडरा, कैरो व कुडू प्रखंड में बैठक कर ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत हुए. मौके पर श्री तिर्की ने कहा कि विधानसभा में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है. इतनी समस्याओं के फलने-फूलने का मुख्य कारण जनप्रतिनिधियों तथा अफसरों का इस क्षेत्र के विकास के प्रति उदासीनता है. इंदिरा आवास, वृद्वा पेंशन, विधवा पेंशन, लाल कार्ड जैसे मूलभूत चीजों को भी नजरअंदाज किया गया. कहा कि हम चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार हैं. मुझे विश्वास है कि इस बार जनता विकास के नाम पर वोट करेगी. मौके पर बालमुकुंद लोहरा, उदय भगत, सोमरा उरांव, रामवृक्ष साहू, मंगरा महली, सोहराई उरांव, घसिया उरांव, धर्मा उरांव, फुलो उरांव, इंदु उरांव, दौलेन बाखला आदि मौजूद थे.