टाना भगत स्कूल में बाल दिवस मना
टाना भगत स्कूल में बाल दिवस मनागुमला. जतरा टाना भगत उवि पुग्गू घासीटोली में बाल दिवस मनाया गया. मुख्य अतिथि प्रो भूषण महतो ने पंडित जवाहर लाल नेहरु के चित्र के समक्ष दीप जलाकर किया. प्रोफेसर ने कहा कि बाल दिवस हमें स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री नेहरू की याद दिलाता है. आज उनके सपनों […]
टाना भगत स्कूल में बाल दिवस मनागुमला. जतरा टाना भगत उवि पुग्गू घासीटोली में बाल दिवस मनाया गया. मुख्य अतिथि प्रो भूषण महतो ने पंडित जवाहर लाल नेहरु के चित्र के समक्ष दीप जलाकर किया. प्रोफेसर ने कहा कि बाल दिवस हमें स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री नेहरू की याद दिलाता है. आज उनके सपनों का भारत को साकार करने के लिए उनके पद चिह्नों को अपना रहे है. आज के बच्चे पंडित नेहरू को चाचा नेहरू के नाम से पुकारते है. पंडित नेहरू सिर्फ भारत हीं नही अपितु पूरे विश्व के महान राजनीतिज्ञ थे. इससे पूर्व विद्यालय के एचएम विनय उरांव ने अपने स्वागत भाषण ने पंडित नेहरू की जीवनी पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला. साथ ही उनके पदचिह्नों का अनुशरण करने से ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि देने की अपील की. शिक्षिका रजनी कुजूर ने कहा कि बाल दिवस बच्चों का दिन है. हमें चाचा नेहरू के समान बनकर देश के हित में कार्य करने की जरूरत है. मौके पर अशोक कुमार यादव, डोमन राम मोची, सुपनीता कुमारी सहित विद्यालय के छात्र-छात्राएं मौजूद थे.