जी- चुनाव कार्यालय खुला
जी- चुनाव कार्यालय खुलागुमला. फसिया पंचायत के वार्ड प्रत्याशी सूर्या सुगंध उरांव ने लक्ष्मण नगर में चुनावी कार्यालय का उदघाटन किया. उदघाटन वरिष्ठ निवासी भरत गिरी ने फीता काटकर किया. इसके बाद प्रत्याशी ने फसिया पंचायत के विभिन्न टोलों का भ्रमण कर मत डाल कर विजय बनाने की अपील की. मौके पर अनिता देवी, रूकमणि […]
जी- चुनाव कार्यालय खुलागुमला. फसिया पंचायत के वार्ड प्रत्याशी सूर्या सुगंध उरांव ने लक्ष्मण नगर में चुनावी कार्यालय का उदघाटन किया. उदघाटन वरिष्ठ निवासी भरत गिरी ने फीता काटकर किया. इसके बाद प्रत्याशी ने फसिया पंचायत के विभिन्न टोलों का भ्रमण कर मत डाल कर विजय बनाने की अपील की. मौके पर अनिता देवी, रूकमणि देवी, कांति देवी, मंजु देवी, अमित सिंह, मनोज साहू, कृष्णा, रूपेश महतो, मनोज साहू, विकास कुमार सहित कई समर्थक मौजूद थे.—————प्रत्याशी ने किया दौरापालकोट. नाथपुर पंचायत की मुखिया प्रत्याशी रीता देवी ने रविवार को अपने पंचायत क्षेत्र हर्राटोली, ढोलवीर, डांडटोली, लौवाकेरा गांव का दौरा कर ग्रामीणो को अपने पक्ष हारमुनियम छाप में मत डाल कर विजय बनाने की अपील की.