जोर-शोर से चल रही है घाटों की सफाई
जोर-शोर से चल रही है घाटों की सफाई फोटो : 2 टिको छठ घाट कि सफाई करते युवक.कुडू (लोहरदगा). आस्था का महापर्व नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया. रविवार को छठव्रतियों ने छठ घाट में जाकर पूजा-अर्चना की. प्रखंड के तमाम छठ घाटो सलगी, ओपा, सुकुमार, जीमा, पंडरा, जिलिंग, जिंगी, उडुमुडू, टाटी, कोलसिमरी, लावागाई, कुडू […]
जोर-शोर से चल रही है घाटों की सफाई फोटो : 2 टिको छठ घाट कि सफाई करते युवक.कुडू (लोहरदगा). आस्था का महापर्व नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया. रविवार को छठव्रतियों ने छठ घाट में जाकर पूजा-अर्चना की. प्रखंड के तमाम छठ घाटो सलगी, ओपा, सुकुमार, जीमा, पंडरा, जिलिंग, जिंगी, उडुमुडू, टाटी, कोलसिमरी, लावागाई, कुडू का ऐतिहासिक टिको छठ घाट का सजाने का काम चल रहा है. सभी छठ घाटों में साफ-सफाई, रंगाई-पोताई का काम चल रहा है. टिको छठ घाट में पूजा का आयोजन पिछले कई वर्षों से बजरंग दल, हिंदु शक्ति सेना समेत अन्य संगठनों के द्वारा किया जाता रहा है. लोक आस्था के महापर्व काे लेकर पूरा प्रखंड छठ मइया की आराधना में डूब गया है. सोमवार को खरना कार्यक्रम होगा. खरना से पहले तमाम छठव्रती अपने-अपने छठ घाट में जाकर पूजा-अर्चना करते हुए भगवान भुवन भास्कर व छठ मइया को अपने घाट में आने का निमंत्रण देंगे.