मृतक के परिजनों को दी आर्थिक सहायता
मृतक के परिजनों को दी आर्थिक सहायता फोटो : सहायता देते नीरू शांति भगतकुडू (लोहरदगा). प्रखंड के चांपी हरिजन टोला निवासी कैलाश राम के निधन की सूचना पाकर आजसू नेत्री नीरू शांति भगत चांपी पहुंच मृतक के परिजनों से मुलाकात कर आर्थिक सहायता दी. मौके पर मुन्ना अग्रवाल, कलीम खान, लाल पंचम नाथ शाहदेव, अवधेश […]
मृतक के परिजनों को दी आर्थिक सहायता फोटो : सहायता देते नीरू शांति भगतकुडू (लोहरदगा). प्रखंड के चांपी हरिजन टोला निवासी कैलाश राम के निधन की सूचना पाकर आजसू नेत्री नीरू शांति भगत चांपी पहुंच मृतक के परिजनों से मुलाकात कर आर्थिक सहायता दी. मौके पर मुन्ना अग्रवाल, कलीम खान, लाल पंचम नाथ शाहदेव, अवधेश पाठक, कामेश यादव, कबीर अंसारी, सोमा उरांव, अभिषेक समेत अन्य मौजूद थे.