ट्रेन की चपेट में आया युवक , मौत

ट्रेन की चपेट में आया युवक , मौत रांची-लोहरदगा: लोहरदगा-रांची पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से सुबह साढ़े सात बजे के करीब बमनडीहा गांव निवासी प्रदीप मिंज नामक युवक की मौत हो गयी. इस ट्रेन से रांची आ रहे विक्की नायक ने कहा कि ट्रेन जैसे ही भक्सो पार कर रही थी . प्रदीप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2015 8:02 PM

ट्रेन की चपेट में आया युवक , मौत रांची-लोहरदगा: लोहरदगा-रांची पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से सुबह साढ़े सात बजे के करीब बमनडीहा गांव निवासी प्रदीप मिंज नामक युवक की मौत हो गयी. इस ट्रेन से रांची आ रहे विक्की नायक ने कहा कि ट्रेन जैसे ही भक्सो पार कर रही थी . प्रदीप उसकी चपेट में आ गया. ट्रेन हॉन बजाकर उधर से पार कर रही थी कि अौर वह बाइक लेकर जा रहा था. वह ट्रेन की आवाज को सुन नहीं पाया अौर उसके चपेट में आ गया. उसका शरीर गर्दन व पैर से अलग हो गया था. वहीं उसकी बाइक का परखप्चा उड़ गया था. इस घटना के बाद ट्रेन आधे घंटे तक वहीं रूकी रही. ट्रेन में सवार पुलिस ने रेल पटरी से बाइक को हटाया अौर उसके बॉडी को किनारे किया. इसके बाद यह ट्रेन रांची के लिए रवाना हुई. यह ट्रेन चालीस मिनट विलंब से रांची पहुंची. उधर, इस घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गयी. मृतक के परिजनों से मिलने आजसू नेत्री नीरु शांति भगत, कांग्रेसी नेता सुखदेव भगत, पूर्व मंत्री बंधु तिकी समेत कई लोग पहुंचे. मौके पर विश्वनाथ उरांव, खडू उरांव, नरेंद्र दसौंधी, जहांगीर आलम, अनिता साहू, मालती टोप्पो, ललिता साहू आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version