रविदास विकास मंच की बैठक
रविदास विकास मंच की बैठक लोहरदगा. रविदास विकास मंच की बैठक चुन्नी राम की अध्यक्षता में सदर प्रखंड के मन्हो गांव में हुई. बैठक में मंच का विस्तार व प्रखंड समिति के गठन पर चर्चा की गयी. साथ ही पंचायत चुनाव वविधानसभा उपचुनाव के संबंध में भी चर्चा की गयी. बैठक में मन्हो से बिमलेश […]
रविदास विकास मंच की बैठक लोहरदगा. रविदास विकास मंच की बैठक चुन्नी राम की अध्यक्षता में सदर प्रखंड के मन्हो गांव में हुई. बैठक में मंच का विस्तार व प्रखंड समिति के गठन पर चर्चा की गयी. साथ ही पंचायत चुनाव वविधानसभा उपचुनाव के संबंध में भी चर्चा की गयी. बैठक में मन्हो से बिमलेश राम, उमेश राम व रीझू राम, जोरी से दिगंबर राम, प्रताप राम, गांगुपारा से विपुल राम, रीझू राम को प्रभारी बनाया गया. मौके पर रामचरण राम, बुधन राम, विनोद राम, रामजतन राम, रघुवीर राम, मनोज राम, वृजमोहन राम, भोंदी राम, जगजीवन राम आदि मौजूद थे.