लाठी-डंडे से पीट घायल किया

लाठी-डंडे से पीट घायल कियाघाघरा. थाना क्षेत्र के गम्हरिया ग्राम निवासी बरतू उरांव व चचेरे भाई चरवा उरांव व चाची रिबनी देवी ने गांव के ही ललित मुंडा की लाठी-डंडे से पीट गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल ललित का इलाज लोहरदगा सदर अस्पताल में चल रहा है. बताया जाता है कि बरतू उरांव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2015 6:12 PM

लाठी-डंडे से पीट घायल कियाघाघरा. थाना क्षेत्र के गम्हरिया ग्राम निवासी बरतू उरांव व चचेरे भाई चरवा उरांव व चाची रिबनी देवी ने गांव के ही ललित मुंडा की लाठी-डंडे से पीट गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल ललित का इलाज लोहरदगा सदर अस्पताल में चल रहा है. बताया जाता है कि बरतू उरांव विक्षिप्त है. ललित की पिटाई के बाद ग्रामीणों ने बरतू को पकड़कर घाघरा पुलिस के हवाले कर दिया है.