बेटी को मुक्त कराने की मांग
बेटी को मुक्त कराने की मांग गुमला. सिसई थाना क्षेत्र के दारी गांव के सागर सिंह व सहोदरी देवी ने अपनी बेटी को मुक्त कराने की मांग की है. इन दोनों ने सोमवार को सीडब्ल्यूसी न्यायपीठ के समक्ष उपस्थित होकर कहा कि उनकी बेटी को सुमेश्वर मुंडा जबरन अपने घर पर रखे हुए है. गांव […]
बेटी को मुक्त कराने की मांग गुमला. सिसई थाना क्षेत्र के दारी गांव के सागर सिंह व सहोदरी देवी ने अपनी बेटी को मुक्त कराने की मांग की है. इन दोनों ने सोमवार को सीडब्ल्यूसी न्यायपीठ के समक्ष उपस्थित होकर कहा कि उनकी बेटी को सुमेश्वर मुंडा जबरन अपने घर पर रखे हुए है. गांव के ही ग्राम प्रधान सोहन पहान व अघनी देवी ने उसकी बेटी को घर से निकालकर ले गये व सुमेश्वर के घर पर रखे हुए हैं. कई बार बेटी को घर भेजने की गुहार लगायी. पर सुमेश्वर उसे नहीं छोड़ रहा. परिजनों ने कहा कि उसकी बेटी को गांव के ही फुलेश्वर मुंडा दिल्ली में ले जाकर बेच दिया था. इस मामले में केस किया गया है. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया, जो अभी भी जेल में है. इधर, पुलिस ने उसकी बेटी को मुक्त करा कर घर लाया. लेकिन अब अपने बेटे को बचाने के लिए सुमेश्वर उसकी बेटी से बयान बदलवाने में लगा है.