ग्रामीणों ने बीएसओ को घेरा

ग्रामीणों ने बीएसओ को घेरा16 गुम 18 में एमओ का घेराव करते लोगगुमला. राशन दुकान से राशन सामग्री की मांग को लेकर गुमला प्रखंड स्थित टोटो पंचायत के हरिजन मुहल्ला व कुरैशी मुहल्ला के ग्रामीणों ने सोमवार को गुमला के प्रखंड आपूर्त्ति पदाधिकारी (बीएसओ) राजेंद्र रजक का घेराव किया. ग्रामीणों ने बीएसओ को अपना दु:खड़ा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2015 6:27 PM

ग्रामीणों ने बीएसओ को घेरा16 गुम 18 में एमओ का घेराव करते लोगगुमला. राशन दुकान से राशन सामग्री की मांग को लेकर गुमला प्रखंड स्थित टोटो पंचायत के हरिजन मुहल्ला व कुरैशी मुहल्ला के ग्रामीणों ने सोमवार को गुमला के प्रखंड आपूर्त्ति पदाधिकारी (बीएसओ) राजेंद्र रजक का घेराव किया. ग्रामीणों ने बीएसओ को अपना दु:खड़ा सुनाते हुए बताया कि टोटो के विभिन्न गांवों व मुहल्ले के लोगों को राशन कार्ड मिला है. उक्त राशन कार्ड से उन लोगों को राशन भी मिल रहा है. लेकिन हरिजन मुहल्ला व कुरैशी मुहल्ला के लोगों को न तो राशन कार्ड मिला है और न ही राशन दुकान से राशन सामग्री मिल रही है. राशन कार्ड के लिए हुए सर्वे के दौरान हरिजन मुहल्ला व कुरैशी मुहल्ला के ग्रामीणों का सर्वे नहीं हुआ. जिस कारण दोनों मुहल्ला के लोगों का नाम छूट गया. ग्रामीणों ने बताया कि पूरे टोटो पंचायत भर में हरिजन मुहल्ला व कुरैशी मुहल्ला सबसे गरीब मुहल्ला है. इसके बावजूद दोनों मुहल्लों के लोगों का सर्वे नहीं हुआ. जबकि अन्य रिहायशी इलाकों के लोगों का सर्वे हुआ और उनको राशन कार्ड भी मिला. ग्रामीणों की समस्या सुनने के बाद बीएसओ ने आश्वासन देते हुए कहा कि सभी जरूरतमंद लोगों का राशन कार्ड बनेगा. गत दिनों ही जनवितरण प्रणाली के दुकानों से लाभुकों के बीच राशन कार्ड का वितरण कराया गया है. अभी और भी लाभुकों के बीच राशन कार्ड बांटना है. इसके लिए 18 हजार राशन कार्ड अभी बन रहा है. छठ पूजा के बाद कार्ड बन जाने पर लाभुकों के बीच बांटा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version