अलीशा इकबाल को पहला स्थान मिला

अलीशा इकबाल को पहला स्थान मिलागुमला. एसएस बालक हाई स्कूल गुमला के हॉल में सोमवार को जिलास्तरीय राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस-2015 का आयोजन किया गया. इसका विषय मौसम व जलवायु को समझना था. इसके अंतर्गत छह उपविषय रखे गये थे. कार्यक्रम का आयोजन जिला शिक्षा पदाधिकारी व साइंस फोर सोसाइटी गुमला इकाई द्वारा किया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2015 6:27 PM

अलीशा इकबाल को पहला स्थान मिलागुमला. एसएस बालक हाई स्कूल गुमला के हॉल में सोमवार को जिलास्तरीय राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस-2015 का आयोजन किया गया. इसका विषय मौसम व जलवायु को समझना था. इसके अंतर्गत छह उपविषय रखे गये थे. कार्यक्रम का आयोजन जिला शिक्षा पदाधिकारी व साइंस फोर सोसाइटी गुमला इकाई द्वारा किया गया. इसमें विभिन्न स्कूल के 64 प्रतिभागी अपने मॉडल के साथ शामिल हुए. प्रतिभागियों द्वारा परियोजना रिपोर्ट तैयार की गयी थी. प्रतिभागियों ने पोस्टर व चार्ट का भी प्रदर्शन किया. सभी प्रतिभागी को दस मिनट का समय दिया गया था. इसमें प्रथम यूसी बालिका स्कूल गुमला की अलीशा इकबाल, द्वितीय संत इग्नासियुस हाई स्कूल गुमला के गौतम केरकेट्टा व टीम, तृतीय यूसी स्कूल गुमला की सिंपी कुमारी व चतुर्थ स्थान पर प्रोजेक्ट उवि चैनपुर के महावीर कुम्हार व टीम रही. विजेता प्रतिभागी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे. 29 से 30 नवंबर व एक दिसंबर को राज्यस्तरीय प्रतियोगिता गिरिडीह जिला के सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में होगा. मूल्यांकन का काम अशोक कुमार साहू, मोहम्मद इंतेजार अंसारी व शिव कुमार साहू ने किया. संचालन छोटेलाल साहू व ताराशंकर मुखर्जी ने किया.

Next Article

Exit mobile version