बच्चों के गीत पर झूमे लोग

बच्चों के गीत पर झूमे लोगराज्य स्थापना दिवस पर नगर भवन में हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम एलडीजीए-14 मंच पर बैठे अतिथि. एलडीजीए-15 गीत प्रस्तुत करते कलाकार. एलडीजीए-16 नृत्य प्रस्तुत करती छात्राएं. लोहरदगा. राज्य स्थापना दिवस पर नगर भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सबसे पहले मुख्य अतिथियों का स्वागत किया गया. कार्यक्रम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2015 6:57 PM

बच्चों के गीत पर झूमे लोगराज्य स्थापना दिवस पर नगर भवन में हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम एलडीजीए-14 मंच पर बैठे अतिथि. एलडीजीए-15 गीत प्रस्तुत करते कलाकार. एलडीजीए-16 नृत्य प्रस्तुत करती छात्राएं. लोहरदगा. राज्य स्थापना दिवस पर नगर भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सबसे पहले मुख्य अतिथियों का स्वागत किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने किया. कार्यक्रम में शहरी क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. मंजूरमती उवि महादेव टोली की पुष्पा असुर व अनुराधा कुमारी ने कृष्ण उपासना भोर भये पनघट पे की प्रस्तुती की. मवि भक्सो के उमेश राम व साथियों द्वारा मध्य विद्यालय सीठियो के रंजीत राम महली, संत अन्ना उवि लोहरदगा के दिगंबर राम द्वारा नागपुरी गीत प्रस्तुत किया गया. वहीं कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय सेन्हा, भंडरा, टीटीसी लोहरदगा की छात्राओं ने आदिवासी नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया. कार्यक्रम में मंजूरमती उवि की आरती कुमारी व साथियों द्वारा लाल पईर साड़ी बोल के गीत प्रस्तुत किया गया. यूथ क्लब ठाकुरबाड़ी सेन्हा द्वारा आदिवासी गीत प्रस्तुत किया गया. मौके पर एसपी कार्तिक एस, डीडीसी दानियल कंडुलना, अपर समाहर्त्ता रंजीत कुमार सिन्हा, डीटीओ राजीव कुमार, रजिस्ट्रार वैभवमनी त्रिपाठी सहित विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक, शिक्षिकाएं व छात्र छात्राएं मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version