वद्यिुत कनेक्शन कैंप 20 व 21 को
विद्युत कनेक्शन कैंप 20 व 21 को कोलेबिरा. प्रखंड में 20 व 21 नवंबर को बिजली विभाग द्वारा सर्विस कनेक्शन कैंप का आयोजन किया गया है. इसके अलावा लचरागढ़ में 23 व 24 नवंबर और बानो क्षेत्र में 18 व 19 नवंबर को उक्त कैंप का आयोजन किया गया है. कैंप में वैसे उपभोक्ता जो […]
विद्युत कनेक्शन कैंप 20 व 21 को कोलेबिरा. प्रखंड में 20 व 21 नवंबर को बिजली विभाग द्वारा सर्विस कनेक्शन कैंप का आयोजन किया गया है. इसके अलावा लचरागढ़ में 23 व 24 नवंबर और बानो क्षेत्र में 18 व 19 नवंबर को उक्त कैंप का आयोजन किया गया है. कैंप में वैसे उपभोक्ता जो बिना कनेक्शन का विद्युत उपयोग कर रहे है या जिन्हें नया कनेक्शन की जरूरत है. वो कैंप में आकर नया आवेदन दे सकते हैं. इसके तहत डीएसआईबी कनेक्शन के लिए 600 रुपये तथा मीटर, डीएस-2 कनेक्शन के लिए 1050 तथा मीटर व एनडीएस – 2 कनेक्शन के लिए 3150 तथा मीटर के साथ कोर्ट का शपथ पत्र देना होगा. उक्त तिथि के बाद अगर जांच के दौरान इस क्षेत्र में कोई भी बिना कनेक्शन के बिजली का उपयोग करते पाये गये, तो नियमानुसार उन पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. यह जानकारी फ्रेंचाईजी हेड कमलकांत सिंह ने दी.