फूलों की खुशबू से महकेगा वातावरण

फूलों की खुशबू से महकेगा वातावरणएलडीजीए-9 खेत में लगे फूल के पौधे. एलडीजीए-10 फूलों का माला बनाता युवक. लोहरदगा. छठ के मौके पर फूलों की खुशबू से महकेगा लोहरदगा का वातावरण. यह फूल लोहरदगा के मंटू , सचिन, दीपक व उपेंद्र की होगी. इन युवाओं ने सेन्हा प्रखंड के मेढ़ो में लगभग दस एकड़ भूमि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2015 7:12 PM

फूलों की खुशबू से महकेगा वातावरणएलडीजीए-9 खेत में लगे फूल के पौधे. एलडीजीए-10 फूलों का माला बनाता युवक. लोहरदगा. छठ के मौके पर फूलों की खुशबू से महकेगा लोहरदगा का वातावरण. यह फूल लोहरदगा के मंटू , सचिन, दीपक व उपेंद्र की होगी. इन युवाओं ने सेन्हा प्रखंड के मेढ़ो में लगभग दस एकड़ भूमि पर फूल की खेती की है. अपनी मेहनत के बदौलत उन्होंने बंजर भूमि को फूलों की खेती से सजाया है. दीपावली पर पूरे जिले में इनके फूलों की मांग जबरदस्त रही. अब इनके फूल छठ के मौके पर बाजार में आयेगी. वैसे इन युवाओं के फूलों की बिक्री खेत में ही हो जाती है. खेती की देखभाल के लिए लगभग 100 ग्रामीण हमेशा लगे रहते हैं. बगैर किसी सहायता के इन लोगों द्वारा इतने बड़े पैमाने पर खेती कर एक मिसाल कायम की है. आधुनिक तकनीत से खेती कर इन लोगों ने यह साबित कर दिया है कि यदि इंसान मेहनत करें, तो कुछ भी असंभव नहीं है.

Next Article

Exit mobile version