किस्को-रिचुघुटा पथ पर पैदल चलना हुआ मुश्किल एलडीजीए- 7- प्रदूषण के चपेट में आ रहे लोग. एलडीजीए-8 सड़क की बदहाल स्थिति. लोहरदगा. किस्को रिचुघुटा पथ क्षेत्र के लोगों के लिए परेशानी का कारण बन गया है. इस पथ का निर्माण लगभग तीन करोड़ रुपये की लागत से ब्रह्मपुत्र कंट्रक्शन कंपनी द्वारा किया जा रहा है. यह कार्य अधूरा छोड़ दिया गया है. सड़क पर बोल्डर व पत्थर बिछाकर काम बंद कर ठेकेदार गायब हैं. धूल, गरदा व पत्थर से इस पथ पर पैदल चलना भी मुश्किल है. प्रतिदिन हजारों वाहनों का परिचालन इस पथ से होता है, लेकिन इस ओर न तो जनप्रतिनिधियों का ध्यान है और न ही प्रशासनिक अधिकारियों का. पूरे सड़क में मेटल बिछाकर छोड़ दिये जाने के कारण प्रतिदिन छोटी मोटी दुर्घटनाएं होती रहती है. अधूरा पुल के कारण वाहनों का चलना और भी मुश्किल है. तत्कालीन विधायक कमल किशोर भगत ने घटिया निर्माण को लेकर आला अधिकारियों से भी शिकायत की थी. पथ निर्माण विभाग के सचिव राजबाला वर्मा ने इस पथ का निरीक्षण कर इसके गुणवत्ता पर सवालिया निशान लगाते हुए संवेदक को कड़ी फटकार लगायी थी. लेकिन काम में सुधार करने के बजाय काम को बंद कर दिया गया. इस महत्वपूर्ण पथ का निर्माण काफी प्रयासों के बाद शुरू हुआ था. कई बारकंपनी के लोगों को काम में सुधार करने का निर्देश दिया गया. लेकिन कोई प्रभाव नहीं पड़ा. घटिया निर्माण सामग्री के कारण इस पथ की गुणवत्ता पर अभी से ही सवाल उठने लगे हैं. लोगों का कहना है कि बड़ी मुश्किलों के बाद इस पथ निर्माण की स्वीकृति मिली थी. लेकिन निर्माण इतना घटिया है कि यह पथ बनने के पहले ही अपने अस्तित्व पर सवाल खड़ा कर दिया है. लोगों ने इस निर्माण की उच्च स्तरीय जांच कर दोषी संवेदक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
कस्किो-रिचुघुटा पथ पर पैदल चलना हुआ मुश्किल
किस्को-रिचुघुटा पथ पर पैदल चलना हुआ मुश्किल एलडीजीए- 7- प्रदूषण के चपेट में आ रहे लोग. एलडीजीए-8 सड़क की बदहाल स्थिति. लोहरदगा. किस्को रिचुघुटा पथ क्षेत्र के लोगों के लिए परेशानी का कारण बन गया है. इस पथ का निर्माण लगभग तीन करोड़ रुपये की लागत से ब्रह्मपुत्र कंट्रक्शन कंपनी द्वारा किया जा रहा है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement