लीड… छठव्रती आज देंगे डूबते सूर्यदेव को अर्घ्य
लीड… छठव्रती आज देंगे डूबते सूर्यदेव को अर्घ्य आस्था का महापर्व छठ की तैयारियां पूरी, खरना संपन्न एलडीजीए- खरना में बैठी छठव्रती महिलाएं. भंडरा/लोहरदगा. लोक आस्था का महापर्व छठ की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. सोमवार को छठव्रतियों ने खरना की पूजा कर खीर व रोटी का प्रसाद ग्रहण किया. लोग- एक-दूसरे के […]
लीड… छठव्रती आज देंगे डूबते सूर्यदेव को अर्घ्य आस्था का महापर्व छठ की तैयारियां पूरी, खरना संपन्न एलडीजीए- खरना में बैठी छठव्रती महिलाएं. भंडरा/लोहरदगा. लोक आस्था का महापर्व छठ की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. सोमवार को छठव्रतियों ने खरना की पूजा कर खीर व रोटी का प्रसाद ग्रहण किया. लोग- एक-दूसरे के घर जाकर प्रसाद ग्रहण किया. खरना को लेकर शहर में दूध की मांग बढ़ गयी. लोक आस्था का महापर्व में मंगलवार को अस्ताचलगामी सूर्यदेव को अर्घ्य दिया जायेगा. छठ पर्व पर शुद्धता का खास महत्व है. लोग साफ-सफाई में लग गये हैं. छठ गीतों से गली-मुहल्ले गुंजयमान हो रहे हैं. आर्य छठ पूजा समिति भंडरा द्वारा सभी छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्री वितरण करने की घोषणा की गयी. पूजा समिति के सदस्यों ने बताया कि समिति अखिलेश्वर धाम व भंडरा के अन्य छठ घाटों में पूजा करने वाले सभी छठ व्रतियों को एक-एक सूप में सजा कर छठ पूजा की सभी सामग्री वितरण करेगा. छठ व्रतियों के अर्घ्य के लिए दूध की व्यवस्था भी आर्य छठ पूजा समिति द्वारा की गयी है.