लोकतंत्र में जनता सर्वोपरि: सुखदेव

लोकतंत्र में जनता सर्वोपरि: सुखदेव एलडीजीए- 19 नगाड़ा बजाते सुखदेव भगत. लोहरदगा. किस्को प्रखंड के भूषाढ़ गांव में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखदेव भगत दौरा कर वहां के ग्रामीणों से मिले. ग्रामीणों ने उनका स्वागत पारंपरिक तरीके से किया. मौके पर श्री भगत ने कहा कि विधानसभा उपचुनाव में लड़ाई सरकार व आम जनता के बीच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2015 7:12 PM

लोकतंत्र में जनता सर्वोपरि: सुखदेव एलडीजीए- 19 नगाड़ा बजाते सुखदेव भगत. लोहरदगा. किस्को प्रखंड के भूषाढ़ गांव में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखदेव भगत दौरा कर वहां के ग्रामीणों से मिले. ग्रामीणों ने उनका स्वागत पारंपरिक तरीके से किया. मौके पर श्री भगत ने कहा कि विधानसभा उपचुनाव में लड़ाई सरकार व आम जनता के बीच है. लोकतंत्र में जनता की सर्वोपरि होती है. राज्य सरकार इस चुनाव में पूरी ताकत लगायेगी. लेकिन इस क्षेत्र की जनता गरीब विरोधी व असंवेदनशील सरकार के खिलाफ विधानसभा उपचुनाव में मुंहतोड़ जवाब देगी. लोहरदगा की जनता को अवसर मिला है कि राज्य सरकार के एनडीए प्रत्याशी को पराजित कर सरकार को सबक सिखायें. उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर दूर करने का आश्वासन दिया. मौके पर सामुल अंसारी, नइम जकरिया, अमृता उरांव, सुनीता उरांव, मोहन उरांव, दिनेश उरांव, नूसरत अंसारी, उल्फत अंसारी, करमचंद उरांव, शैलेश उरांव आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version