जमीन संबंधी समस्याएं रखीं

जमीन संबंधी समस्याएं रखीं सिमडेगा. शहरी क्षेत्र के घोचोटोली स्थित सामुदायिक भवन एवं ठेठइटांगर स्थित बाजारटांड़ में एकल नारी सशक्ति संगठन द्वारा एकल नारियों की जमीन संबंधी समस्याओं के निराकरण हेतु शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में एक महिलाओं ने अपनी-अपनी जमीन संबंधी समस्याएं रखीं एवं निराकरण हेतु आवेदन जमा किये. इस अवसर पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2015 7:13 PM

जमीन संबंधी समस्याएं रखीं सिमडेगा. शहरी क्षेत्र के घोचोटोली स्थित सामुदायिक भवन एवं ठेठइटांगर स्थित बाजारटांड़ में एकल नारी सशक्ति संगठन द्वारा एकल नारियों की जमीन संबंधी समस्याओं के निराकरण हेतु शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में एक महिलाओं ने अपनी-अपनी जमीन संबंधी समस्याएं रखीं एवं निराकरण हेतु आवेदन जमा किये. इस अवसर पर मुख्य रूप से राहिल कुल्लू, प्रभावती कुजूर, मैकेल खेस, सुशीला लकड़ा,लालमुनी बड़ाइक, एभनजिलिस्ता कंडुलना, माग्रेट , मगरीता सोरेंग, सुरजो देवी, सनमइत देवी, फूलमनी समद, विनिता समद, मालती देवी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version