वन विभाग ने मुआवजा दिया
वन विभाग ने मुआवजा दिया 16 एसआईएम: 3- मुआवजा देते वन विभाग के अधिकारी.कोलेबिरा. कोलेबिरा वन विभाग कार्यालय परिसर में जंगली जानवरों के हमले से मृतक के परिजनों को मुआवजा राशि का चेक दिया गया. 14 अक्तूबर 2014 को कोलेबिरा प्रखंड से रैसिया पंचायत के गरलेटा निवासी रघुनाथ सिंह की पुत्री प्रियंका कुमारी व परबा […]
वन विभाग ने मुआवजा दिया 16 एसआईएम: 3- मुआवजा देते वन विभाग के अधिकारी.कोलेबिरा. कोलेबिरा वन विभाग कार्यालय परिसर में जंगली जानवरों के हमले से मृतक के परिजनों को मुआवजा राशि का चेक दिया गया. 14 अक्तूबर 2014 को कोलेबिरा प्रखंड से रैसिया पंचायत के गरलेटा निवासी रघुनाथ सिंह की पुत्री प्रियंका कुमारी व परबा निवासी सोरिस किंडो के पुत्र संदीप किंडो को 20 जनवरी 2015 को जंगली हाथियों ने कुचल कर मार दिया था. दोनों मृतक के आश्रितों को वन विभाग द्वारा 1,12,500 रूपये का चेक प्रदान किया गया. इससे पूर्व उन्हें 37500 का चेक दिया जा चुका था. इसके अलावा एक अन्य ग्रामीण गुलाब सिंह को भालू द्वारा घायल करने पर 37,500 रूपये का चेक दिया गया. मौके पर वन क्षेत्र पदाधिकारी विनय कुमार श्रीवास्तव, वनपाल रामकुमार, वनरक्षी कर्मदेव सिंह, अशोक झा, उषा देवी उपस्थित थे.