बिरसा जयंती मनायी गयी
बिरसा जयंती मनायी गयी फोटो 16 एस आई एण बानो 1 बानो (सिमडेगा). कोलेबिरा प्रखंड के संत दोमिनक इंटर कॉलेज लचरागढ़ में बिरसा जंयती धूमधाम के साथ मनायी गयी. इस अवसर पर लचरागढ़, जलडेगा, गांगुटोली, बरवाडीह, बोगेरा, भीतबुना, कुटुगिया, बांकी व जीतुटोली के युवक- युवती शामिल हुए. कार्यक्रम का उदघाटन फादर तोबियस सोरेंग डीन ने […]
बिरसा जयंती मनायी गयी फोटो 16 एस आई एण बानो 1 बानो (सिमडेगा). कोलेबिरा प्रखंड के संत दोमिनक इंटर कॉलेज लचरागढ़ में बिरसा जंयती धूमधाम के साथ मनायी गयी. इस अवसर पर लचरागढ़, जलडेगा, गांगुटोली, बरवाडीह, बोगेरा, भीतबुना, कुटुगिया, बांकी व जीतुटोली के युवक- युवती शामिल हुए. कार्यक्रम का उदघाटन फादर तोबियस सोरेंग डीन ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व प्रधान लेखाकार बेंजामीन लकड़ा उपस्थित थे. उन्होंने अपने संबोधन में उन्होंने आदिवासियों को आदिवासी विरासत को जानने व पहचानने तथा सुरक्षित रखने का आह्वान किया. इस अवसर पर नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें बरवाडीह को पहला, संत दोमनिक इंटर कॉलेज लचरागढ़ को दूसरा व संत अन्ना उच्च विद्यालय को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ. विजेता व उपविजेता को पुरस्कार दिया गया. स्वागत भाषण फादर फुलजेम्स कुल्लू ने दिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में फादर एग्नेस टेटे, फादर पीटर बरला, तोबियस सोरेंग, एडमन टोप्पो, बासिल डुंगड़ुंग तारसियुस भितुस केरकेटा, अजीत सोरेंग, ब्रदर प्लासी, ब्रदर सिरलि लकड़ा, व्रकमंर्स, सिस्टर लुसी, बखला, सुषमा जोजो, रीना, पुष्पा के आलावा अन्य लोगों की अहम भूमिका रही.