किसान जागरूकता रथ रवाना

किसान जागरूकता रथ रवाना फोटोफाइल:16एसआइएम:6-रथ को विदा करते बीडीओसिमडेगा. पायोनियर कंपनी द्वारा संचालित किसान जागरूकता रथ को रवाना किया गया. प्रखंड विकास पदाधिकारी बंधन लौंग ने हरी झंडी दिखा कर रथ को विदा किया. पायोनियर कंपनी के अनिल कुमार ने बताया कि किसान जागरूकता रथ पूरे जिले के विभिन्न गांव का दौरा कर किसानों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2015 7:28 PM

किसान जागरूकता रथ रवाना फोटोफाइल:16एसआइएम:6-रथ को विदा करते बीडीओसिमडेगा. पायोनियर कंपनी द्वारा संचालित किसान जागरूकता रथ को रवाना किया गया. प्रखंड विकास पदाधिकारी बंधन लौंग ने हरी झंडी दिखा कर रथ को विदा किया. पायोनियर कंपनी के अनिल कुमार ने बताया कि किसान जागरूकता रथ पूरे जिले के विभिन्न गांव का दौरा कर किसानों को जागरूक करने का काम करेगा. साथ ही प्रतिकूल मौसम में कम पानी तथा कम समय में हाइब्रिड धान बीज लगा कर ज्यादा उपज करने की जानकारी दी जायेगी. फसलों को बीमारियों से रोक थाम एवं रखरखाव के बारे में भी बताया जायेगा. उन्होंने कहा कि किसानों को कृषि से संबंधित कोई जानकारी प्राप्त करनी हो, तो पायोनियर परामर्श टोल फ्री नंबर 180030009799 पर संपर्क किया जा सकता है. इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रखंड कृषि पदाधिकारी कुलदीप ओहदार, ठेठइटांगर प्रखंड कृषि पदाधिकारी विनोद बिहारी दास , कृषक बंधु संस्था के सचिव प्रभात कुमार आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version