सूर्य मंदिर नर्मिाण करने का नर्णिय

सूर्य मंदिर निर्माण करने का निर्णयबिशुनपुर. उदीयमान सूर्य के अर्घ्य के साथ छठ महपर्व के अवसर पर कोलेश्वरनाथ छठ घाट पर सूर्य मंदिर निर्माण का संकल्प लिया. मौके पर भिखारी भगत, कृष्णा साहू, जलेश्वर साहू, दिलीप साहू, ब्रजेश साहू, बच्चन महली, चुलू साहू, माली साहू, भुनेश्वर साहू, रामू महली, प्रभु साहू, पंचम सिंह सहित कई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2015 6:26 PM

सूर्य मंदिर निर्माण करने का निर्णयबिशुनपुर. उदीयमान सूर्य के अर्घ्य के साथ छठ महपर्व के अवसर पर कोलेश्वरनाथ छठ घाट पर सूर्य मंदिर निर्माण का संकल्प लिया. मौके पर भिखारी भगत, कृष्णा साहू, जलेश्वर साहू, दिलीप साहू, ब्रजेश साहू, बच्चन महली, चुलू साहू, माली साहू, भुनेश्वर साहू, रामू महली, प्रभु साहू, पंचम सिंह सहित कई ग्रामीण मौजूद थे.——————-भाजपा सिसई ने किया शोक प्रकटसिसई. विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक सिंघल के निधन भाजपा मंडल सिसई ने गहरी शोक संवेदना प्रकट की है. मंडल के सदस्यों ने दो मिनट का मौन धारण कर मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. शोक प्रकट करनेवालो में रविंद्र साहू, भैरव सिंह खेरवार, अनुपचंद्र अधिकारी, विजय दर्शन कुजूर, बसंत याद, ईश्वर महतो, रविंद्र सिंह, नंद किशोर सिंंह, लक्ष्मीनारायण यादव, अनिल गुप्ता, मोजेश बाखला, जोय बाखला, मनोहर नायक, कृष्णा केसरी सहित सभी भाजपाई मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version