गोपाष्टमी पर निकाली कलश यात्रा
गोपाष्टमी पर निकाली कलश यात्रा 18 गुम 61 में कलशयात्रा में शामिल लोग.रायडीह. प्रखंड के सुरसांग पंचायत के करंजपुर गांव में महिलाओं ने गोपाष्टमी पर्व के अवसर पर कलश यात्रा निकाली. कलश यात्रा में 1001 महिलाओं ने अपनी सहभागिता निभायी. कलशयात्रा मंदिर परिसर से शुरू होकर विभिन्न मार्गो का भ्रमण करते हुए पालामाड़ा नदी भागीडेरा […]
गोपाष्टमी पर निकाली कलश यात्रा 18 गुम 61 में कलशयात्रा में शामिल लोग.रायडीह. प्रखंड के सुरसांग पंचायत के करंजपुर गांव में महिलाओं ने गोपाष्टमी पर्व के अवसर पर कलश यात्रा निकाली. कलश यात्रा में 1001 महिलाओं ने अपनी सहभागिता निभायी. कलशयात्रा मंदिर परिसर से शुरू होकर विभिन्न मार्गो का भ्रमण करते हुए पालामाड़ा नदी भागीडेरा से जल उठाकर मंदिर परिसर पहुंची. जहां पंडित शंकर पांडेय द्वारा मंडप प्रवेश समेत पूजा करायी गयी. पूजा के बाद रात में मेला का आयोजन किया गया.