राशन कार्ड वितरण का किया विरोध

राशन कार्ड वितरण का किया विरोधबसिया. प्रखंड के लोटवा गांव के टुलीबीरा गांव में राशन कार्ड वितरण का सैकड़ों ग्रामीणों ने विरोध किया. ग्रामीणों ने राशन दुकान का घेराव कर प्रशासन व सरकार के प्रति आक्रोश प्रकट करते हुए नारेबाजी की. इस संबंध में ग्रामीणों ने एसडीओ अमर कुमार को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में ग्रामीणों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2015 6:42 PM

राशन कार्ड वितरण का किया विरोधबसिया. प्रखंड के लोटवा गांव के टुलीबीरा गांव में राशन कार्ड वितरण का सैकड़ों ग्रामीणों ने विरोध किया. ग्रामीणों ने राशन दुकान का घेराव कर प्रशासन व सरकार के प्रति आक्रोश प्रकट करते हुए नारेबाजी की. इस संबंध में ग्रामीणों ने एसडीओ अमर कुमार को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा है कि राजस्व गांव लोटवा में 300 परिवार है. परंतु मात्र 64 परिवार को ही राशन कार्ड उपलब्ध कराया गया है. मौके पर पीयूष मिंज, अशोक सिंह, गजेंद्र सिंह, बेंजामिन मिंज, मदन लोहरा सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version