सड़क दुर्घटना में एक की मौत, एक घायल
सड़क दुर्घटना में एक की मौत, एक घायल एलडीजीए- 1 मृतक सुशांत. एलडीजीए-2 घायल आशीष. लोहरदगा. शहर के राजा बंगला निवासी सुशांत बेक की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी. जबकि उसके साथ मोटरसाइकिल में सवार आशीष भगत घायल हो गया. सुशांत बेक व आशीष भगत राजा बंगला से शहर की ओर आ रहे थे […]
सड़क दुर्घटना में एक की मौत, एक घायल एलडीजीए- 1 मृतक सुशांत. एलडीजीए-2 घायल आशीष. लोहरदगा. शहर के राजा बंगला निवासी सुशांत बेक की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी. जबकि उसके साथ मोटरसाइकिल में सवार आशीष भगत घायल हो गया. सुशांत बेक व आशीष भगत राजा बंगला से शहर की ओर आ रहे थे . इसी बीच थाना चौक के समीप बाक्साइट लोड करने पहाड़ जा रहे ट्रक नंबर बीआर42-1384 ने टक्कर मार दी. जिससे सुशांत बेक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि आशीष भगत घायल हो गया. घटना के बाद जय श्रीराम समिति के लोगों ने आशीष भगत को सदर अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है. मृतक सुशांत बेक का पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.