छह जिप प्रत्याशियों ने नामांकन किया
छह जिप प्रत्याशियों ने नामांकन कियालोहरदगा. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चौथे चरण के लिए जिप सदस्य पद के लिए सुखी उरांव व अनिता मिंज कैरो प्रखंड के लिए तथा अंजु तिग्गा, बसंती कुमारी व सुखमनी देवी ने लोहरदगा के लिए नामांकन प्रपत्र दाखिल किया. वहीं पंसस के लिए लोहरदगा प्रखंड के लिए हेसल पंचायत से […]
छह जिप प्रत्याशियों ने नामांकन कियालोहरदगा. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चौथे चरण के लिए जिप सदस्य पद के लिए सुखी उरांव व अनिता मिंज कैरो प्रखंड के लिए तथा अंजु तिग्गा, बसंती कुमारी व सुखमनी देवी ने लोहरदगा के लिए नामांकन प्रपत्र दाखिल किया. वहीं पंसस के लिए लोहरदगा प्रखंड के लिए हेसल पंचायत से रफीक अंसारी व यशोदा कुमारी, हिरही पंचायत के लिए राधेश्याम साहू, निंगनी पंचायत के लिए कृष्णा साहू व सुशीला देवी, हरमू पंचायत के लिए सुनीता देवी, जूरिया पंचायत के लिए धनश्याम उरांव, रामपुर पंचायत के लिए अलका सिंह, हसीना खातून व बबीता देवी, तिगरा पंचायत के लिए सबाना खातून, कैरो प्रखंड के लिए गुडी पंचायत से कबिता देवी तथा गजनी पंचायत के लिए सुनीता लकड़ा, भंडरा प्रखंड से मसमानो पंचायत के लिए एतवा उरांव, भौरो पंचायत के लिए शिवशंकर साहू, जमगांई पंचायत के लिए मुनी कुमारी, अनिश उरांव व कुसुम कुमारी लकड़ा, बड़ागांई पंचायत के लिए विकास गिरी ने नामांकन प्रपत्र भरा. साथ ही लोहरदगा के लिए 12 नामांकन प्रपत्र, कैरो के लिए तीन, भंडरा के लिए छह नामांकन प्रपत्रों की बिक्री हुई.