उचक्कों ने स्वास्थ्य उपकेंद्र का ताला तोड़ा
उचक्कों ने स्वास्थ्य उपकेंद्र का ताला तोड़ा 18एसआइएम:2-बिखरे सामानसिमडेगा. अज्ञात चोर उचक्कों ने मंगलवार की रात शहर के भट्ठीटोली स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र का ताला तोड़ कमरे घुस कर सामानों को बिखेर दिया. हालांकि कोई समान की चोरी नहीं की गयी. कमरों में बिखरे सामान से ऐसा प्रतीत होता है कि उचक्के कोई कीमती सामान ढूंढने […]
उचक्कों ने स्वास्थ्य उपकेंद्र का ताला तोड़ा 18एसआइएम:2-बिखरे सामानसिमडेगा. अज्ञात चोर उचक्कों ने मंगलवार की रात शहर के भट्ठीटोली स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र का ताला तोड़ कमरे घुस कर सामानों को बिखेर दिया. हालांकि कोई समान की चोरी नहीं की गयी. कमरों में बिखरे सामान से ऐसा प्रतीत होता है कि उचक्के कोई कीमती सामान ढूंढने का प्रयास कर रहे थे. स्वास्थ्य केंद्र में प्रतिनियुक्त डॉ जमुना कुमारी , एएनएम पुष्पा कुमारी व मारथा कुसुम बागे सुबह दस बजे जब स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, तो मुख्यद्वार का ताला टूटा हुआ पाया. अंदर कमरों की जांच की तो सामान बिखरा हुआ पाया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पहुंच मामले की जानकारी लेकर छानबीन कर रही है.