अोके…मुखिया के एक, वार्ड सदस्य के चार उम्मीदवार ने नाम वापस लिया 73 वार्ड सदस्यों को मिलेगा प्रमाणपत्र कुड़ू (लोहरदगा). त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नामांकन वापसी के प्रथम दिन मुखिया पद के एक एवं वार्ड सदस्य पद के चार प्रत्याशियों ने नामांकन वापस लिया. निर्विरोध निर्वाचित 73 वार्ड सदस्यों को 19 नवंबर की शाम चार बजे निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र दिया जायेगा. निर्वाची पदाधिकारी सह सीअो छविबाला बारला ने बताया कि प्रखंड की 14 पंचायतों में मुखिया पद के 115 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. इनमें कुड़ू पंचायत से बुधवार को एक प्रत्याशी अर्जुन उरांव ने नामांकन वापस लिया. मैदान में मुखिया पद हेतु 114 प्रत्याशी मैदान में हैं. बताया जाता है कि अर्जुन उरांव एवं सुषमा देवी दोनों पति-पत्नी हैं. दोनों ने कुड़ू पंचायत से मुखिया पद हेतु नामांकन किया था. अर्जुन उरांव के नाम वापस लेने से पत्नी सुषमा देवी मैदान संभाल रही है. निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीअो महेंद्र छोटन उरांव ने बताया कि वार्ड सदस्य पद हेतु बुधवार को चार प्रत्याशियों चंदलासो के वार्ड नौ से इशरत खातून, चांपी के वार्ड नं छह से गीता देवी, ककरगढ़ के वार्ड नं चार से गौतम अनुराग भगत एवं जीमा पंचायत के वार्ड नं 11 से फरहत परवीन ने नामांकन वापस ले लिया. 168 वार्ड सदस्य पद हेतु 320 प्रत्याशी ने नामांकन किया था. 15 प्रत्याशियों का नामांकन रद्द हो गया था. 73 वार्डों में प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. वार्ड सदस्य पद हेतु चुनाव होगा. तीन वार्ड रिक्त रह गये हैं. 20 नवंबर को मुखिया एवं वार्ड सदस्य पद के प्रत्याशियों के बीच शाम चार बजे किसान भवन में चुनाव चिह्न आवंटित किया जायेगा.
ओके…मुखिया के एक, वार्ड सदस्य के चार उम्मीदवार ने नाम वापस लिया
अोके…मुखिया के एक, वार्ड सदस्य के चार उम्मीदवार ने नाम वापस लिया 73 वार्ड सदस्यों को मिलेगा प्रमाणपत्र कुड़ू (लोहरदगा). त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नामांकन वापसी के प्रथम दिन मुखिया पद के एक एवं वार्ड सदस्य पद के चार प्रत्याशियों ने नामांकन वापस लिया. निर्विरोध निर्वाचित 73 वार्ड सदस्यों को 19 नवंबर की शाम चार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement