हाथियों के उत्पात से ग्रामीण परेशान
हाथियों के उत्पात से ग्रामीण परेशान बसिया. प्रखंड के ममरला, डाकिया, नारेकेला, टांगरझरिया, चिंतामनकुरी, महाराजगंज, लोहरी आदि गांवों के ग्रामीण जंगली हाथियों के उत्पात से परेशान है. 10 दिन से दो हाथी इन गांवों में उत्पात मचा रहे है. कई किसानों के खेतों पर लगे धान की फसल को हाथी बरबाद कर चुके हैं. पीड़ित […]
हाथियों के उत्पात से ग्रामीण परेशान बसिया. प्रखंड के ममरला, डाकिया, नारेकेला, टांगरझरिया, चिंतामनकुरी, महाराजगंज, लोहरी आदि गांवों के ग्रामीण जंगली हाथियों के उत्पात से परेशान है. 10 दिन से दो हाथी इन गांवों में उत्पात मचा रहे है. कई किसानों के खेतों पर लगे धान की फसल को हाथी बरबाद कर चुके हैं. पीड़ित किसानों ने बताया कि वन विभाग को इसकी जानकारी दे दी गयी है. ग्रामीणों ने विभाग से हाथियों को भगाने व बरबाद फसल के क्षतिपूर्त्ति की मांग की है.