चुनाव के पहले पुलिस को मिली बड़ी सफलता

चुनाव के पहले पुलिस को मिली बड़ी सफलता एलडीजीए-2 बरामद बम को देखते पुलिस अधिकारी. लोहरदगा. पुलिस ने चुनाव के ठीक पहले उग्रवादियों की साजिश को नकाम कर उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया है. इस सफलता से पुलिसकर्मियों का उत्साह बढ़ा है. जिले के एलपी कार्तिक एस के नेतृत्व में चलाये जा रहे विशेष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2015 7:46 PM

चुनाव के पहले पुलिस को मिली बड़ी सफलता एलडीजीए-2 बरामद बम को देखते पुलिस अधिकारी. लोहरदगा. पुलिस ने चुनाव के ठीक पहले उग्रवादियों की साजिश को नकाम कर उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया है. इस सफलता से पुलिसकर्मियों का उत्साह बढ़ा है. जिले के एलपी कार्तिक एस के नेतृत्व में चलाये जा रहे विशेष अभियान में पेशरार प्रखंड क्षेत्र के शाही घाट मार्ग में 15 सीरीज बम बरामद किया गया. उग्रवादियों ने पंचायत चुनाव में व्यवधान डालने व पुलिस को नुकसान पहुंचाने के इरादे से यह साजिश रची थी. लेकिन एसपी को इसकी भनक लग गयी. उन्होंने अपर पुलिस अधीक्षक विवेक ओझा के अगुवाई में जिला पुलिस बल व सीआरपीएफ को भेजकर बम को निष्क्रिय कराया. ज्ञात हो कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में 22 नवंबर को किस्को व पेशरार पंचायत में पंचायत चुनाव होना है. वहीं लोहरदगा विधानसभा का उपचुनाव 14 दिसंबर को होगा. सीआरपीएफ के कमांडेंट आनंद झा व अपर पुलिस अधीक्षक विवेक ओझा के नेतृत्व में चल रहे अभियान में पुलिस को यह सफलता मिली.

Next Article

Exit mobile version