तीसरा चरण: 11 पंसस प्रत्याशी नर्विरिोध नर्विाचित
तीसरा चरण: 11 पंसस प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित 19एसआइएम:1, 2-पंसस प्रत्याशी को प्रमाण देते एसडीओ.सिमडेगा. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तृतीय चरण में नाम वापसी स्क्रूटनी के बाद 11 पंसस प्रत्याशियों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया. तृतीय चरण में कोलेबिरा व बानो प्रखंड में चुनाव होना है. सभी निर्विरोध प्रत्याशियों को गुरुवार को एसडीओ दिलेश्वर महतो […]
तीसरा चरण: 11 पंसस प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित 19एसआइएम:1, 2-पंसस प्रत्याशी को प्रमाण देते एसडीओ.सिमडेगा. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तृतीय चरण में नाम वापसी स्क्रूटनी के बाद 11 पंसस प्रत्याशियों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया. तृतीय चरण में कोलेबिरा व बानो प्रखंड में चुनाव होना है. सभी निर्विरोध प्रत्याशियों को गुरुवार को एसडीओ दिलेश्वर महतो ने प्रमाण पत्र सौंपा. जिन प्रत्याशियों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया. इसमें बानो प्रखंड के कनारोआं पंचायत के सेवानी बरजो, कोलेबिरा प्रखंड के ऐडेगा पंचायत के बिराजमनी मुंडा, बानो प्रखंड के पबुड़ा पंचायत के अंजना जोजो, बानो प्रखंड के सोय पंचायत के मुलियानी जोजो, बानो प्रखंड के उकौली पंचायत के सरोजनी जोजो, बानो प्रखंड के बड़काडुइल पंचायत के अनिता लुगून, बानो प्रखंड के बिंतुका पंचायत के विव्यानी बूढ़, बानो प्रखंड के डुमरिया पंचायत के उषा मुंडा, बानो प्रखंड के रायकेरा पंचायत के उषा जोजो, कोलेबिरा पंचायत के किशोरिया कंडुलना व कोलेबिरा प्रखंड के लचड़गढ़ पंचायत के प्रेमलता सुरीन शामिल हैं.