दो महीने से बेकार पड़ा है नया ट्रांसफारमर
दो महीने से बेकार पड़ा है नया ट्रांसफारमर भंडरा. भंडरा प्रखंड के सोरंदा गांव में पांच महीने से बिजली आपूर्ति बाधित है. सोरंदा का ट्रांसफारमर जलने के बाद दो महीना पहले बिजली विभाग द्वारा 65 केवीए का ट्रांसफारमर दिया गया है, परंतु गांव में बिजली तार एक फेज लगाया हुआ है. जबकि नया ट्रांसफारमर में […]
दो महीने से बेकार पड़ा है नया ट्रांसफारमर भंडरा. भंडरा प्रखंड के सोरंदा गांव में पांच महीने से बिजली आपूर्ति बाधित है. सोरंदा का ट्रांसफारमर जलने के बाद दो महीना पहले बिजली विभाग द्वारा 65 केवीए का ट्रांसफारमर दिया गया है, परंतु गांव में बिजली तार एक फेज लगाया हुआ है. जबकि नया ट्रांसफारमर में तीन फेज बिजली तार की जरूरत है. इस संबंध में सोरंदा के ग्रामीण बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता से मिलकर तीन फेज बिजली तार लगाने की मांग की. इस संबंध में पूछने पर कार्यपालक अभियंता ने बताया कि मेरे पास जेइ नहीं हैं. जिसके कारण उस गांव का तीन फेज बिजली तार लगाने का काम नहीं हो रहा है.