कई योजनाओं को धरातल पर उतारा: गौरी
कई योजनाओं को धरातल पर उतारा: गौरी 20 गुम 30 में महिलाओं से वोट मांगती गौरी किंडोगुमला. असनी पंचायत की मुखिया प्रत्याशी गौरी किंडो ने शुक्रवार को कुंबाटोली, बरिसा नकटीटोली, असनी समेत कई गांवों का दौरा कर महिलाओं से मुलाकात की. उन्होंने विकास के लिए अपने पक्ष में वोट देने की अपील की. मौके पर […]
कई योजनाओं को धरातल पर उतारा: गौरी 20 गुम 30 में महिलाओं से वोट मांगती गौरी किंडोगुमला. असनी पंचायत की मुखिया प्रत्याशी गौरी किंडो ने शुक्रवार को कुंबाटोली, बरिसा नकटीटोली, असनी समेत कई गांवों का दौरा कर महिलाओं से मुलाकात की. उन्होंने विकास के लिए अपने पक्ष में वोट देने की अपील की. मौके पर श्रीमती किंडो ने कहा कि इससे पहले मैं इस पंचायत की मुखिया थी. पांच वर्षो तक मैंने इस क्षेत्र की जनता की सेवा की है. कई विकास योजनाओं को धरातल पर उतारा है. उन्होंने कहा कि जनता एक और मौका दें, ताकि क्षेत्र का संपूर्ण विकास कर सके.समस्याओं को दूर करेंगे : मंगल20 गुम 29 में मंगल उरांव असनी में प्रचार करतेगुमला. असनी पंचायत से मुखिया उम्मीदवार मंगल उरांव ने शुक्रवार को विभिन्न गांवों का दौरा कर अपने पक्ष में लोगों से वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा कि शिक्षा, सड़क, स्वास्थ्य व मकान मेरी प्राथमिकता है. चुनाव जीतने के बाद इन समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर दूर करेंगे. अभी भी पंचायत में कई समस्या है. जिससे यहां की जनता हर रोज दो चार हो रही है. जनता का साथ मिला, तो पांच वर्षो में इन सभी समस्याओं को दूर करेंगे.