हस्तशल्पि मेला 22 नवंबर से
हस्तशिल्प मेला 22 नवंबर से लोहरदगा. गुजराती समाज हैंडलूम हैंडिक्राॅफ्ट डेवलपमेंट संस्थान द्वारा ललिता नारायण स्टेडियम में 22 नवंबर से दो दिसंबर तक हस्तशिल्प मेला का आयोजन किया जायेगा. इसका उदघाटन नप अध्यक्ष पवन एक्का करेंगे. मेले में असम, भदोही, सहारनपुर, दिल्ली, कश्मीर, कलकत्ता, राजस्थान, हरियाणा, बंगाल, लखनऊ, जयपुर,भागलपुर, गुजरात, कच्छ, बंगलादेश सहित विदेश की […]
हस्तशिल्प मेला 22 नवंबर से लोहरदगा. गुजराती समाज हैंडलूम हैंडिक्राॅफ्ट डेवलपमेंट संस्थान द्वारा ललिता नारायण स्टेडियम में 22 नवंबर से दो दिसंबर तक हस्तशिल्प मेला का आयोजन किया जायेगा. इसका उदघाटन नप अध्यक्ष पवन एक्का करेंगे. मेले में असम, भदोही, सहारनपुर, दिल्ली, कश्मीर, कलकत्ता, राजस्थान, हरियाणा, बंगाल, लखनऊ, जयपुर,भागलपुर, गुजरात, कच्छ, बंगलादेश सहित विदेश की मशहूर हस्तशिल्प वस्तुओं का प्रदर्शन मेले में किया जायेगा.