profilePicture

विकास के प्रति सक्रिय नहीं रहें जनप्रतिनिधि: बंधु

विकास के प्रति सक्रिय नहीं रहें जनप्रतिनिधि: बंधु एलडीजीए-6 ग्रामीणों को संबोधित करते बंधु तिर्की. लोहरदगा. झाविमो प्रत्याशी बंधु तिर्की ने किस्को व कैरो प्रखंड के विभिन्न गांवों का दौरा किया. उन्होंने कहा कि लोहरदगा जिले में सिंचाई व्यवस्था के नाम पर कुछ नहीं है. सिंचाई के नाम पर आवंटित राशि की बंदरबांट की गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2015 7:01 PM

विकास के प्रति सक्रिय नहीं रहें जनप्रतिनिधि: बंधु एलडीजीए-6 ग्रामीणों को संबोधित करते बंधु तिर्की. लोहरदगा. झाविमो प्रत्याशी बंधु तिर्की ने किस्को व कैरो प्रखंड के विभिन्न गांवों का दौरा किया. उन्होंने कहा कि लोहरदगा जिले में सिंचाई व्यवस्था के नाम पर कुछ नहीं है. सिंचाई के नाम पर आवंटित राशि की बंदरबांट की गयी है. जिसका नतीजा है कि किसानों को सिंचाई के लिए भटकना पड़ रहा है. लोहरदगा में जितने भी चेक डैम बनाये गये हैं उसकी कोई उपयोगिता नहीं है. बनाये गये लिफ्ट एरिगेशन भी बेकार पड़ा है. उन्होंने कहा कि यहां के जनप्रतिनिधि जिले के विकास के प्रति सक्रिय नहीं रहे. मौके पर मोहिबुल्ला अंसारी, अनूप महली, संजय महली, मुन्ना उरांव, अमित उरांव, दुखू उरांव, दिनेश उरांव, शहाबुदीन, अबरार अहमद आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version