कैरो में जिप के पांच प्रत्याशी मैदान में
कैरो में जिप के पांच प्रत्याशी मैदान में एलडीजीए-15 नामांकन करने जाता करमचंद भगत. लोहरदगा. कैरो प्रखंड में सात मुखिया प्रत्याशियों ने नामांकन के अंतिम दिन नामांकन प्रपत्र दाखिल किया. जिसमें कैरो से गौत्री देवी, गजनी से कुंवर मुंडा, सढ़ाबे से किशोर उरांव, विजय कुमार एक्का, नरौली से जोहंती पोड़, हनहट से लीला देवी, मालती […]
कैरो में जिप के पांच प्रत्याशी मैदान में एलडीजीए-15 नामांकन करने जाता करमचंद भगत. लोहरदगा. कैरो प्रखंड में सात मुखिया प्रत्याशियों ने नामांकन के अंतिम दिन नामांकन प्रपत्र दाखिल किया. जिसमें कैरो से गौत्री देवी, गजनी से कुंवर मुंडा, सढ़ाबे से किशोर उरांव, विजय कुमार एक्का, नरौली से जोहंती पोड़, हनहट से लीला देवी, मालती उराईन शामिल है. इसके साथ ही 16 वार्ड सदस्यों ने नामांकन दाखिल किया. कैरो प्रखंड से जिला परिषद सदस्य के लिए पांच प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गये हैं. इधर, लोहरदगा प्रखंड में मुखिया पद हेतू 117 नामांकन व जिला परिषद सदस्य के लिए आठ उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.